90s की कुछ ऐसी चीजे जो लोग आज भी MISS करते है.

90s की कुछ ऐसी चीजे जो लोग आज भी MISS करते है.
हम सभी लोग कभी न कभी अपने life में वापस पुराने समय में जाना चाहते है,
एक वक्त जब हम अपने बचपन में थे, वो समय भी क्आया समय था.
जब हमे कोई चिंता नहीं थी, आप मै से किस किस ने ये टोफीस खाइए है कमेंट मै जरुर बताना.
जिस में से मेरी favorite थी ये गुरु चेला और आप की कोनसी थिस जरूर बताये.

 

आज भलेही कितने advance toys आ गए हो पर उस समय के toys का कोई मुकाबला ही नहीं था.
चाहे वो हाथ से उढ़ाने वाले helicopter हो,
या फिर हमारा छोटा PlayStation जिस में 200 से भी ज्यादा गेम्स आते थे.
लेकिन उन खिलोने से खेलने में मजा बहुत आता था.

मुझे आज भी याद है की हम कैसे स्कूल से आने के बाद विडियो गेम्स खलते थे.

 

और कोई बचपन मै खेले जाने वाले गेम्स को कोई कैसे भूल सकता है अगर आपकी उम्र 25-30 से ऊपर है, तो आपकी बचपन की यादों में इन खेलों का जिक्र जरूर होगा। जो की हम हमारे दोस्तों के साथ खेलते थे.
चाहे वो कंचे हो या फिर लटू
क्या आप को भी याद है की जब शाम हो जाती तो हम कैसे सारे दोस्तों को इक्कठा करके पिटू , गिल्ली-डंडा ,छुपम-छुपाई खेल ते थे वो दिन हम सब आज भी miss करते है.

 

90s की कुछ ऐसी चीजे जो लोग आज भी MISS करते है
. उनमे से स्कूल मै खेले जाने वाले गेम्स आज भी मुझे याद है.
जब पता चलता थे की आज teacher स्कूल नहीं आई है.
और क्लास खाली है तो सब दोस्त मिल के आलग आलग गेम्स खेलते थे
.

 

और स्कूल से आने के बाद देखे जाने वाले cartoons का कोण खुल सकता है. जिन्होंने हमारा बचपन बना दिया.
आज भी मै इन 90s के shows को MISS करते है.
जिन्होंने हमारा बचपन बना दिया आज भी मै इन 90s के shows को MISS करते है.

आज की भागती ज़िन्दगी में हम सोचते है की काश वो पल वापस आ जाये.
आप आपनी बचपन की कुछ बाते बताये जो आप को सबसे ज्यादा याद आती है.और पसंद है

https://youtu.be/_stUtM5akMk

टॉप 5 open world गेम्स मोबाइल ले लिए देखने के लिए यहाँ click करेhttps://www.justmasti.com/top-5-open-world-games-for-android-ios-in-2023/?preview=true&_thumbnail_id=68

और भी पढने के लिए यहाँ click करे – https://www.indiatimes.com/hindi/lifestyle/most-popular-indian-childhood-games-365258.html

Leave a Comment