भारत में total कितने तरह की नंबर प्लेट होती है Types Of Vehicle Number Plates In India

भारत में total कितने तरह की नंबर प्लेट होती है?  हम इस ब्लॉग में जानेगे | भारत में कुल कितने तरह की नंबर  प्लेट होती है और हर रंग का क्या मतलब होता है| आप ने भी रोड पे देखा होगा की सभी गाडियों की नंबर प्लेट अलग-अलग रंग की होती है कुछ के बारे में आप जानते हे कुछ के बारे में नहीं मै  इस ब्लॉग में आपको सभी टाइप की नंबर प्लेट के बारे में बताउगी|

भारत में total कितने तरह की नंबर प्लेट होती है

भारत में टोटल 8 तरह की नंबर प्लेट होती है

  1. सफेद रंग की नंबर प्लेट – यह पर्सनल गाड़ियों में लगती है।
  2. काले रंग की नंबर प्लेट – इस प्रकार की गाडियों का उसे कमर्शियल टैक्सी
  3. पीले रंग की नंबर प्लेट – इसे कमर्शियल टैक्सी और ट्रक जैसी गाड़ियों में देखा जा सकता है।
  4. नीले रंग की नंबर प्लेट – विदेशी प्रतिनिधियों के आने की फॉरेन रिप्रजेंटेटिव द्वारा किये जाते हैं।
  5. लाल रंग की नंबर प्लेट – यह राष्ट्रपति या राज्यपाल की गाड़ियों में देखी जा सकती है।
  6. वीआइपी (VIP) नंबर प्लेट – यह विशेष व्यक्तियों की गाड़ियों में लगती है, जैसे प्रमुख मंत्री, मुख्यमंत्री, उच्चायुक्त, आदि।
  7. ग्रीन नंबर प्लेट – इसे प्राइवेट और  कमर्शियल इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लगाया जाता है।
  8. तीर वाली नंबर प्लेट – इन्हें  सैन्य गाड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

सफेद रंग की नंबर प्लेट :-

“सफेद रंग की नंबर प्लेट के बारे में हम सभी जानते हैं। सफेद रंग देखकर हम आसानी से पता लगा लेते हैं कि यह पर्सनल गाड़ी है और यह प्लेट आम गाड़ियों में लगती है।और इस प्लेट के ऊपर काले रंग से नंबर लिखे होते हैं।  आप सफेद रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ी को कमर्शियल उपयोग में नहीं ले सकते हैं, हमारे देश में सबसे ज्यादा सफेद रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़िया चलती है.

काले रंग की नंबर प्लेट :-

काले रंग की नंबर प्लेट जिनपर पर पीले रंग से नंबर लिखा होता है। इस प्रकार नंबर प्लेट की गाडियों के मालिक एक आम आदमी ही होते है लेकिन इस प्रकार की गाडियों का उपयोग कमर्शियल टैक्सी और ट्रक के लिए किया जाता है और सबसे फायदेमंद बात इन गाडियों के लिए आप को कमर्शियल  लाइसेंस की भी जरुरत नहीं है. ये कार्स आपको zoom car और बाकी सेल्फ ड्राइविंग सर्विस कार जो बाड़े पर मिलती है उनमे देखने को मिलेगी|

पीले रंग की नंबर प्लेट :-

आपने taxi और  trucks पे अक्सर पीले रंग की नंबर प्लेट पे काले रंग से नंबर लिखा देखा होगा |और आप ने सोचा होगा की हमारी गाडी पर तो सफेद नंबर प्लेट है फिर इन गाडियों पे पीले रंग की क्यों ? तो में आप को बता दू की ये प्लेट सिफे व्यावसायिक (commercial) गाडियों पे देखने को मिलती है इन गाडियों के insurance और maintenance के नियम पर्सनल गाड़ियों से अलग होते है और तो और आप normal ड्राइविंग लाइसेंस से ये गाड़ी नहीं चला सकते इसके लिए आपके पास commercial ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है. ये गाडी ज्यादातर transportation में यूज़ होती है|

नीले रंग की नंबर प्लेट :-

आपने नीले रंग की नंबर प्लेट शायद ही देखी होगी| इस प्रकार की नंबर प्लेट का इस्तमाल सिर्फ विदेशी प्रतिनिधियों यानी  foreign representative द्वारा किया जाता इन गाडियों पे काले रंग की जगह सफेद रंग से लिखा जाता है साथ ही इन की गाडियों पे जिस देश की गाडी होती है उन देश के कोड लिखे होते है इन गाडियों का ज्यादातेर इस्तेमाल फॉरेन एम सी या फॉरेन डिप्लोमैट्स द्वारा किया जाता है|

लाल रंग की नंबर प्लेट :-

अगर किसी गाड़ी पर लाल रंग की प्लेट लगी हो तो वह भारत के राष्ट्रपति या किसी राज्य के राज्यपाल की गाड़ी है। हम आपको बता देंगे कि इन प्रकार की कारों में लाइसेंस नंबर की जगह भारत के प्रतिक  यानी  एंब्लेम ऑफ इंडिया का उपयोग किया जाता है, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री की कार की नंबर प्लेट भी लाली होती है, तो आपको बता देंगे कि सिर्फ भारत के राष्ट्रपति और राज्यपालों की गाड़ी में ही लाल रंग की प्लेट दिखाई देती है।

वीआइपी (VIP) नंबर प्लेट :-

 

आप ने कभी कभी कुछ गाडियों का नंबर देखा होगा जो एकदम अलग होता है और आसान होता है याद रखने के लिए ये नंबर प्लेट दिखने में अन्य नंबर प्लेट की तरह होती हैं। लेकिन उनका नंबर नॉर्मल गाड़ी से अलग है  गाडियों के प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए अधिकांश लोग वीआईपी नंबर खरीदते हैं। VIP नंबर की बिक्री ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी करती  है। और ये नंबर प्लेट आम नंबर प्लेट से महगी होती है| कभी कभी तो इन नंबर प्लेट के लिए बोली भी लगती है| इन नंबर प्लेट के नंबर कुछ इस type के होते है 0001 से 9999 आदि |

ग्रीन नंबर प्लेट :-

 

कुछ सालों पहले इस नंबर प्लेट को लाया गया था। इलेक्ट्रिक वाहनों का तेजी से चलन विश्व भर बढ़ा है. इसलिए, भारत में सड़क मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरे रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल शुरु किया है। जिसमें वाहन की श्रेणी के अनुसार पीला या सफेद रंग से नंबर प्लेट पर लिखा हुआ है और हरा बैकग्राउंड में  सफेद कलर से  लिखा हो तो यह पर्सनल गाडी है, और पीले रंग से लिखा होगा तो ये एक कमर्शियल वाहन है।

तीर वाली नंबर प्लेट :-

भारत के सैन्य विभाग की गाडियों पर यह नंबर प्लेट लगायी जाती है। इस तरह की नंबर प्लेट के लिए एक अलग नंबर प्रणाली का उपयोग किया जाता है, जिसमें नंबरों के साथ चिन्हों का भी उपयोग किया जाता हैं। रक्षा विभाग के इन तीर वाले वाहनों में पहला या तीसरा अंक नहीं होता। इस तरह का तीर ब्रॉड ऐरो कहलाता है। इस तरह के वाहन ब्रिटिश कामनवेल्थ गेम्स में उपयोग किए जाते हैं। तीर वाले वाहनों पर नंबर प्लेट पर पहले दो नंबर साल को बताते हैं, जिससे पता चलता है ये गाडी कब बनी थी|  हम आपको बता देंगे कि तीर वाली नंबर प्लेट 11 अंकों की होती है|

 

मै आसा करती हु आप को ये जानकारी पसंद आई होगी | इस टाइप की और भी जानकारी के लिए हमारी दूसरी पोस्ट भी पढ़े|

कोर्ट कितने प्रकार के होते है? Types of courts in India

ज्यादा जानकारी के लिए – wikipedia.org

1 thought on “भारत में total कितने तरह की नंबर प्लेट होती है Types Of Vehicle Number Plates In India”

Leave a Comment