नासा (NASA) के एक सूट की कीमत कितनी है?

नासा (NASA) के एक सूट की कीमत कितनी है? और आज के टाइम इस सूट की कीमत कितनी होती इस सवाल का जवाब आज आप को मिलेगा|

आप सब ने देखा ही होगा जब नासा आपने अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में  भेजता था तो वो उन्हें एक तरह का अंतरिक्ष सूट पहनाता था  लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक स्पेससूट की कीमत 150 मिलियन डॉलर से भी अधिक होती थी| साल  1974 में बनाया गया यह स्पेससूट 150 मिलियन डॉलर यानि 1000 करोड़ रुपए से भी अधिक की कीमत रखता था इसके पीछे एक मुख्य कारण यह था कि NASA Space Suit, जो अंतरिक्ष यात्री के लिए एक छोटी सी स्पेसशिप की तरह होता था जो उन्हें अंतरिक्ष के दबाव (space vacuum) और सूर्य की रेडिएशन से बचाता था और  अंतरिक्ष में बहुत सारे छोटे-छोटे फास्ट ट्रैवलिंग पार्टिकल्स होते है जो नॉर्मल कपड़े को फाड़ सकते हैं, उनसे बचने के लिए और अंदर बैठे लोगों को ऑक्सीजन देकर हाइड्रेटेड रखने के लिए इस सूट को काफी मजबूत बनाया गया था साथ ही दूसरों से संपर्क करने के लिए कम्यूनिकेशन सिस्टम भी डाला गया था जिससे नासा अंतरिक्ष यात्री की पूरी सुरक्षा निस्चित करना चाहता था| लेकिन आज  कि बात करे तो आज इस स्पेससूटों की वर्तमान कीमत 500 मिलियन डॉलर से अधिक होती यानी भारतीये रुपयों में  3800 करोड़ से भी आधिक

तो आप को ये जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुर बताये|

 

FAQ-

नासा के 1974 के स्पेस सूट की कीमत कितनी थी

150 मिलियन डॉलर यानी रुपए में 1000 करोड

नासा का फुल फॉर्म क्या है

National Aeronautics and Space Administration

पहला आदमी जो स्पेस में गया था कोन था

यूरी गगारिन (Yuri Gagarin) साल 12 अप्रैल, 1961

चांद पर कौन सा आदमी गया था सबसे पहले

नील आर्मस्ट्रांग

नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा पर कब गए थे

20 जुलाई, 1969

Leave a Comment